top of page

क्या मैं बार-बार एक ही पैटर्न में नहीं फंस रही? Am I not falling into the same pattern again and again?


जैसा मैं समझ पा रही हूं, यह पैटर्न कॉलेज के समय से शुरू हुआ।अचानक घर के लोग अलग व्यवहार करने लगे, जैसे सबके मन में मेरे लिए नकारात्मक भाव आ गए हों, पर कारण समझ नहीं आया। मैंने कभी भाइयों से कुछ नहीं मांगा, हमेशा स्नेह ही दिया, फिर भी माता-पिता को लगता था कि मैं कुछ ले न लूं। बचपन से ही घर का सारा काम करती थी, फिर भी मां से डांट मिलती थी। उस समय मैं बस उनका प्यार चाहती थी, पर घर में अजनबी जैसा महसूस होता था।


जब भाई ने नौकरी पाई, तो मेरे और बच्चों के लिए लाए कपड़े मां ने रख लिए और लोकल दुकान से कुछ और दे दिया। मेरी शादी में जो भी सामान मिला, वो भी मां ने रख लिया। ससुराल में मुझे इसके लिए बातें सुननी पड़ीं।


जब मैंने स्कूल में नौकरी शुरू की, तब भी यही अनुभव हुआ। मैंने अच्छा व्यवहार किया, फिर भी लोग बेवजह नाराज़ हो जाते, टीचर्स मुझे निशाना बनाते। मेरा बेटा इस सबका केंद्र बन गया। उसके अच्छे प्रदर्शन को लोग मेरी वजह से बताते। अब जब वह कहता है कि मैंने उसे बार-बार प्रतियोगिता में भेजा, जिससे उसके दोस्त और टीचर उसे ताने मारते, तब मुझे यह बात समझ आई।


ससुराल में भी वही अनुभव रहा। पति भी यही कहने लगे कि सभी समस्याओं की जड़ मैं ही हूं।


18 साल बाद दूसरे शहर में जब मेरी पोस्टिंग हुई। मैंने बहुत सावधानी से शुरुआत की, पर वहां भी प्रधानाचार्य ने मुझे ज्यादा काम और जिम्मेदारी दी, जिससे अन्य शिक्षक मुझे पसंद नहीं करने लगे। उन्हें मेरी हर बात में चालाकी लगने लगी, और मैं फिर अलग-थलग पड़ गई। फिर से जब दूसरी जगह ट्रांसफर हुआ, तो भी वैसी ही परिस्थिति बन गई, जबकि मैंने बहुत सतर्कता बरती थी।


धीरे-धीरे मैंने सीखा कि अगर मेरी नीयत सही है, तो लोगों के कहने से फर्क नहीं पड़ता। लेकिन जब बच्चों पर असर होने लगा, तो लगा कि मुझे थोड़ा सख्त होना चाहिए – लेकिन मैं ऐसा कर न सकी।


जब मैंने गुरु जी से शिक्षा ली, तो मुझे सच्चा प्रेम और आनंद अनुभव हुआ। उन्होंने कहा – अब शुद्धिकरण कीजिए। मैंने पूछा कैसे करना है, तो उन्होंने कहा – जहां-जहां दुख है। मैंने जवाब में लिखा कि अभी तो दुख नहीं है, बस आनंद है।

फिर लगा वे नाराज़ हैं। उसके बाद से मेरे किसी मेल का जवाब नहीं आया।


क्या मैं बार-बार एक ही पैटर्न में नहीं फंस रही, जो मुझे दिख नहीं रहा? मैं सचमुच समझ नहीं पा रही। मैं सच्चे दिल से चली हूं, कभी कुछ छिपाया नहीं, कभी किसी से होड़ या बुरे भाव नहीं रखे।अब बच्चे भी मुझ पर दोष डालते हैं, जैसे उनके पिता करते हैं। फिर भी मैं आशावान हूं और साक्षी भाव में रहने की कोशिश करती हूं। अब भी खुद से यही पूछती हूं – मैं कहां गलत हो जाती हूं कि मेरे आसपास फिर वही स्थिति बन जाती है?


As I understand it, this pattern seems to have started during my college days.Suddenly, the people at home began to behave differently, as if everyone had developed negative feelings toward me, though I couldn’t understand why.I never asked my brothers for anything and always treated them with affection, yet my parents seemed to fear that I might ask for something. Since childhood, I did all the household work, yet I was often scolded by my mother. At that time, I just longed for her love, but I started feeling like a stranger in my own home.


When my brother got a job, he brought clothes for me and my children, but my mother kept them and gave me something else from a local shop.Even the utensils, clothes, and items I received during my wedding were kept by her. I had to face criticism from my in-laws because of this.


When I started working in a school, I had a similar experience. Despite my good behavior, people got upset with me for no reason, and teachers targeted me.My son became the center of all this. His good performance was often attributed to me.Only now I realize how it affected him — he tells me I kept sending him to competitions again and again, because of which his friends and teachers teased him.


I had the same experience in my in-laws’ house. Even my husband started saying that I was the root of all problems.


After 18 years, I was posted in another city. I began very carefully, but again, the principal gave me extra responsibilities, and the other teachers began to dislike me. They started seeing manipulation in everything I did, and I became isolated once more.Even when I was transferred again to a new place, the same situation arose — even though I had been extremely cautious.


Gradually, I started to believe that if my intention is right, then it doesn’t matter what others say.But when my children started getting affected, I felt I should become a little firm — but I couldn’t manage to do that.


When I came in contact with Guruji’s teachings, I experienced deep love and bliss.He told me to begin a process of purification.I asked how to do it, and he replied — “Wherever there is pain, go there.”I honestly wrote back saying — “Right now, I don’t feel any pain, only joy and love.”


After that, I felt he became upset. Since then, I haven’t received any reply to my emails.

Am I not caught in the same pattern again and again, which I am unable to see?I truly don’t understand. I have always walked with sincerity. I have never hidden anything, nor have I held any jealousy or ill will toward anyone.


Now even my children blame me, just like their father does. Still, I try to remain hopeful and stay in a witness state.Even now, I keep asking myself — where do I go wrong that such situations keep forming around me?


For the reader- Take a moment to observe the recurring situations, behaviors, or emotional responses. थोड़ा ठहरकर सोचिए—इस जीवन-कथा में कौन-कौन से घटनाक्रम, व्यवहार या भावनात्मक प्रतिक्रियाएं बार-बार सामने आई हैं?


  • Identify three patterns emerging here.यहां उभर रहे तीन पैटर्न को पहचानिए।

  • Do you find these patterns commonly present in you or people around you?क्या आप पाते हैं कि ये पैटर्न आपके अंदर या आपके आस-पास के लोगों में सामान्य रूप से मौजूद हैं?

  • What is the underlying theme of all these patterns?इन सभी पैटर्न के पीछे छिपा मूल भाव/विषय क्या है?

 
 
 

Comments


The privilege of a lifetime is to become who you truly are.

~ Carl Jung 

bottom of page